21 जुलाई की रैली को सफल बनाने के लिए रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस ने निकाला जुलूस

रानीगंज :- रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस और तृणमूल युवा कांग्रेस के तरफ से 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए जुलूस निकाला गया। यह जुलूस तारबांग्ला से शुरू हुआ और एनएसबी रोड से रानीगंज बाजार समेत विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करने के बाद रानीगंज स्टेशन पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ। इस जुलूस में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश यादव व बोरों चेयरमैन मोजम्मिल हुसैन शहजादा के साथ बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में तृणमूल युवा कांग्रेस के तरफ से शहीद दिवस रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में राज्य भर से लाखों की संख्या में युवा एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि रानीगंज में इस जुलूस के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं एवं कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होने के लिए धर्मतल्ला चलने का आह्वान किया गया। इस रैली में मुख्य वक्ता तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी। कुछ दिन पहले ही राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं और राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर तृणमूल कांग्रेस को अपार जन समर्थन दिया है। इसलिए इस बार की रैली ऐतिहासिक होगी।