
रानीगंज में मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस
रानीगंज :- विश्व हिंदू परिषद के आसनसोल जिला कमेटी के तरफ से रानीगंज के सर्राफ भवन में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला एवं ब्लॉक स्तर के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के बाल्यकाल कन्हैया के रूप में सजाया गया था। साथ ही बच्चों ने भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ ने हिंदू समाज से एकजुटता की अपील करते हुए कहा की श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ही विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी अयोध्या में भव्य रूप से बना रहे श्री राम मंदिर के लिए चलाए गए आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद का अहम भूमिका निभाई है।