3 अक्टूबर को रानीगंज पहुंचेगी विश्व हिंदू परिषद की रथ यात्रा
रानीगंज :- अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी को होना है और इसके उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद के तरफ से देशव्यापी रथ यात्रा निकाली गई है। यह रथ यात्रा आगामी तीन अक्टूबर को रानीगंज में प्रवेश करेगी। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 492 वर्षों से चल रहे संघर्ष का नतीजा है कि अयोध्या में अब भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाकर लगभग तैयार हो गया है और वर्ष 2024 के 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसे लेकर देशव्यापी रथ यात्रा निकाली गई है। गत 15 सितंबर से रथ यात्रा की शुरुआत हुई है और आगामी 15 अक्टूबर को रथ यात्रा का समापन होगा। पश्चिम बंगाल में भी 6 रथ निकल गए हैं जो पूरे राज्य की परिक्रमा करेंगे। इनमें से एक रथ आगामी 3 अक्टूबर को बराकर से पश्चिम बर्दवान जिले में प्रवेश करेगा। यह रथ पंजाबी मोड़, राजबाड़ी मोड़, शिशु बागान से पीएन मालिया रोड होते हुए श्री सीतारामजी मंदिर पहुंचेगा। जहां भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ ने बताया कि सुसज्जित रथ में श्री राम का दरबार और राम मंदिर आंदोलन में अपना प्राण न्योछावर करने वालों की तस्वीर रहेगी। रथ के आगे-आगे बाइक रैली होगी और पीछे हाथों में ध्वजा लिए राम भक्तों का हुजूम चलेगा। उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी को पता चलेगी किस प्रकार से अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए लंबा संघर्ष हुआ और उसी का नतीजा है कि 22 जनवरी के दिन भगवान श्री राम अपने इस भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। देश और विदेश में रहने वाला हर राम भक्त इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।