Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

सियालदह मेन लाइन पर 18 जोड़ी ट्रेनें रद्द, कॉर्ड लाइन पर नहीं चलेगी लोकल, रविवार को भी यात्रियों को परेशानी

 

कोलकाता :- सियालदह मेन लाइन पर लगातार दो सप्ताह से ट्रेन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस लाइन पर रविवार को 18 जोड़ी ट्रेनें रद्द की गईं। इसके अलावा ईस्टर्न रेलवे अथॉरिटी ने 3 जोड़ी ट्रेनों के सफर को संछिप्त कर दिया है। वहीं, बर्दवान-हावड़ा कॉर्ड लाइन पर रविवार को पूरे दिन लोकल ट्रेन सेवाएं लगभग बंद रहीं। छुट्टी होने के बावजूद यात्री परेशान हैं। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सोमवार से सेवा सामान्य हो जाएगी

 

नैहाटी में रेल पुल पर रखरखाव कार्य के लिए सियालदह मेन लाइन पर शनिवार, 25 मार्च को रात 10:00 बजे से रविवार, 26 मार्च को रात 9:00 बजे तक कुल 21 जोड़ी ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया था। हालांकि 18 जोड़ी ट्रेनें रविवार को ही रद्द की गई हैं। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में सियालदह-नैहाटी 5 जोड़ी, सियालदह-कल्याणी बार्डर 4 जोड़ी, सियालदह-रानाघाट 3 जोड़ी, सियालदह-बैरकपुर 2 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा सियालदह-शांतिपुर, सियालदह-कृष्णानगर, सियालदह-गेदे, दमदम-बैरकपुर लाइन पर 1 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Leave a Response