राहुल गांधी का सांसद पद खारिज किए जाने के विरोध में कोग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन
आसनसोल :- राहुल गांधी का सांसद पद खारिज किए जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है। पश्चिम बर्दवान जिले में भी जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आसनसोल शहर के कोर्ट मोड़ के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने सत्याग्रह आंदोलन किया। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती समेत पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे और राहुल गांधी का सांसद पद खारिज किए जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार देश में लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को सोची समझी साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का सांसद पद खारिज किए जाने के मामले में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया क्योंकि उस पर राष्ट्रपति का हस्ताक्षर जरूरी था।