आसनसोल :- सोमवार को आसनसोल में पश्चिम बर्दवान जिले के डीएम कार्यालय के समक्ष से बीजेपी के तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया। बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलीप दे, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय पोद्दार, बप्पा चटर्जी व आशा शर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्र सरकार के तरफ से विभिन्न योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को आवंटित की गई राशि का हिसाब देने और घोटालों के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला।
विधायक डॉ अजय पोद्दार ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को लगभग 5 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार लगभग 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का कोई हिसाब नहीं दे पा रही है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर कितनी राशि कहां गई। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सरकार को घोटालों की सरकार कहते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों का डीए बताया है और सरकार उन्हें दिए नहीं दे पा रही है। शिक्षक नियुक्ति घोटाले में एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भाजपा राज्य भर में आंदोलन पर उतरी है।