
रेड रोड पर बाबा साहेब की मूर्ति के सामने धरने पर बैठी CM ममता बनर्जी

कोलकाता :- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की उपेक्षा और भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बुधवार दोपहर से रेड रोड के पास अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना शुरू किया। वे उस दिन करीब 12 बजे धरना मंच पर पहुंचीं। उनके साथ राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद और महत्वपूर्ण संगठनात्मक नेता भी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ने दिन की शुरुआत में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर वह मंच पर पहुंची। मंच के दोनों ओर तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

उधर, कल संसद में तृणमूल लोकसभा सांसदों के लिखित प्रश्न के उत्तर में राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बंगाल को कोई पैसा नहीं दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने शिकायत की कि ग्रामीण आवास योजना परियोजना के कार्यान्वयन में अनियमितता के कारण बंगाल को कोई पैसा नहीं मिला।
हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि न केवल आवास योजना का पैसा, बल्कि राज्य को केंद्र से कुल 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये मिलने हैं।
मंत्री बाबुल सुप्रिया भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरना मंच पर नजर आए। प्रियदर्शिनी हकीम भी हैं। रेड रोड के नीले-सफेद मंच पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है। मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक, सोहम चटर्जी, सौगत रॉय भी धरना मंच पर मौजूद हैं। मंत्री अरूप विश्वास ने संविधान पर माल्यार्पण किया।









