Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न
पश्चिम बंगालराजनीति

आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न

आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न

आसनसोल :- बुधवार को आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव हुआ। सुबह 10.30 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 4 बजे मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर भारी गहमागहमी का माहौल रहा और आसनसोल जिला अदालत के वकीलों के बीच काफी सरगर्मी देखी गई। बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के वोटरों की संख्या लगभग 1100 है और अंतिम खबर मिलने तक लगभग 800 वोट पड़े थे। इस बार आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के 7 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। बुधवार देर रात तक चुनाव नतीजे घोषित किए जाने की संभावना है।

आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई और उनकी निगरानी में ही गुप्त बैलट बॉक्स के जरिए मतदान किया गया। मतदान को लेकर बार एसोसिएशन के सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिला। जिला अदालत के वकीलों ने मतदान की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया। चुनाव अधिकारी सौरव गांगुली ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, इस बार आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति के चुनाव में अध्यक्ष के पद के लिए राजेश तिवारी, अयन रंजन मुखर्जी तथा बलेंदु पांडेय प्रतिद्वंद्वीता कर रहे हैं। उपाध्यक्ष के पद के लिए सुब्रत दत्ता, अभिजीत राय, आर एस सिंह, सनातन धारा, धर्मदास मुखर्जी तथा बासुदेव चौधरी खड़े हैं। बार एसोसिएशन के सचिव पद में बानी मंडल तथा सुप्रिय हाजरा खड़े हैं। सहायक सचिव के पद में आलोक कुमार माजी, चंदन पाल, मनिपदमा बनर्जी, अयंजित बनर्जी, देवाशीष आश, धीरेन चौधरी, मंतोष कुमार चौधरी तथा रीना बनर्जी ने अपनी नामांकन दाखिल की है। कोषाध्यक्ष के पद में अशोक घोष, शांतनु बनर्जी, नवीन कुमार बर्नवाल तथा अभिषेक चौबे खड़े हैं। ऑडिटर के पद में प्रलय चटर्जी, अनिंदिता मुखोपाध्याय तथा देवाशीष बोष खड़े हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव मेम्बर के पद में इस बार कुल 14 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें अभय गिरी, अनिमेष कुमार सिन्हा, अनूप मुखर्जी, ऐंद्रिला चक्रबर्ती, बिनोद कुमार चौधरी, मंजिल चटर्जी, प्रीतिबाला कर्मकार, पुनीत कुमार शर्मा, राहुल राय, रंजन प्रसाद नोनिया, रतन कुमार दुबे, सोमेन घोष, उज्वल कांति मंडल तथा सूरज सिंह खड़े हैं।

Leave a Response