डाब से भरी पिक-अप वैन और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, ड्राइवर घायल
कुल्टी :- डाब (नारियल) से भरी पिक-अप वैन से ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना कुल्टी थाने के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर चौरंगी ओवर ब्रिज पर गुरुवार तड़के हुई। इस घटना में पिकअप वैन के चालक को चोटें आई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पिकअप वैन कोलकाता के बगनान से आ रही थी और बिहार के औरंगाबाद जा रही थी। विपरीत दिशा से एक ट्रक आसनसोल की ओर जा रहा था। ब्रिज पर ही आमने-सामने की झड़प हो गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला।
ट्रक के साथ पिकअप वैन की हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन बुरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर लदा डाब चारों तरफ सड़क पर बिखर गया। इस दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर थोड़ी देर तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।