कोलकाता के SSKM अस्पताल में जितेंद्र तिवारी को नहीं लिया गया भर्ती, प्रेसिडेंसी जेल भेजे गए
आसनसोल :- कंबल कांड में आरोपी बीजेपी नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी फिलहाल कोलकाता के प्रेसीडेंसी जेल में बंद है। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को गुरुवार रात बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोलकाता के SSKM अस्पताल में रेफर किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, एसएसकेएम अस्पताल के आउटडोर विभाग में उनकी शारीरिक जांच की गई। डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल जितेंद्र तिवारी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद उन्हें प्रेसीडेंसी जेल भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, प्रेसिडेंसी जेल से इलाज जारी रहेगा। शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपी राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी भी प्रेसिडेंसी जेल में बंद हैं।
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी को गुरुवार शाम बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। लेकिन कुछ ही घण्टों के भीतर उस अस्पताल से भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को कोलकाता के SSKM अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कंबल कांड में फंसे जितेंद्र तिवारी बुधवार को आसनसोल जेल में बीमार पड़ गए थे। उन्हें तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें गुरुवार को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। शुरुआत में उन्हें अस्पताल के पुलिस सेल में रखा गया था। जितेंद्र तिवारी ने डॉक्टरों को बताया कि पिछले 2 दिनों से उनके पेट के दाहिने हिस्से में दर्द हो रहा था और सांस लेने में तकलीफ है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती मेडिकल जांच के बाद जितेंद्र तिवारी को तीन हृदय संबंधी समस्याओं की जांच से गुजरना पड़ा। लेकिन 3 बार रिपोर्ट निगेटिव आई। सर्जन ने अलावा मेडिसिन के 4 और कार्डियोलॉजी के 2 डॉक्टरों ने उन्हें देखा था। उसके बाद जितेंद्र तिवारी को कोलकाता के अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया गया।
गौरतलब है कि आसनसोल में पिछले साल 14 दिसंबर को शिवचर्चा और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और वहीं पर हादसा हो गया था। कंबल लेने की होड़ में भगदड़ मचने से 3 लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। उस मामले में जितेंद्र तिवारी को नोएडा से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।