Asansol के फार्मेसी कॉलेज में लगाया गया रक्तदान शिविर

आसनसोल :- गर्मी के मौसम में आसनसोल ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई है। रक्त संकट ज्यादा न गहराए इसे देखते हुए गुप्ता कॉलेज ऑफ फार्मेसी की तरफ से बुधवार कक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां कॉलेज के छात्रों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
यहां आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर साल इस कॉलेज के वार्षिक अनुष्ठान के अवसर पर रक्तदान का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुप्ता कॉलेज ऑफ फार्मेसी आसनसोल जिला अस्पताल के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है और हर साल इस तरह का आयोजन कॉलेज की तरफ से किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी है। ऐसे में इस तरह के आयोजनों से काफी सुविधा होगी। शिविर में संग्रह किए गए रक्त को आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा गया।