आसनसोल के प्रसिद्ध मां घाघर बुड़ी मंदिर में फलहारिणी काली का होगा आयोजन, 16 मई से शुभारंभ
आसनसोल :- आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित प्रसिद्ध मां घाघर बुड़ी मंदिर परिसर में फलहारिणी काली का पूजा को लेकर धर्मचक्र सेवा समिति की तरफ से आज एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर धर्म चक्र सेवा समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार साव, संस्थापक राधा गोविंद सिंह, सचिव डॉ दीपक मुखर्जी, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष विकास सिंह सहित धर्म चक्र सेवा समिति के तमाम सदस्य गण उपस्थित थे।
इस मौके पर राधा गोविंद सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मां फलहरिणी कालिका देवी की पूजा आयोजित की जाएगी। यह पूजा 18 मई को है। लेकिन धार्मिक विधि-विधान 16 मई से ही शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 मई को सुबह 11 बजे से अष्टयाम आरंभ होगा। 17 मई को सुबह 6 बजे बुधा से एक भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसका उद्देश्य शहर वासियों को फलहरिणी काली का पूजा के बारे में जानकारी प्रदान करना है। शोभायात्रा निकलेगी और शहर की परिक्रमा करते हुए 9:30 बजे के आसपास दुर्गा मंदिर परिसर में आकर शोभायात्रा समाप्त होगी । इसके उपरांत उसी दिन सुबह 11:00 बजे के आसपास अष्टयाम की पूर्णाहुति होगी। इसके उपरांत 18 मई को फलहरिणी काली का पूजा का आयोजन होगा। जिसमें 10 कन्याओं को लेकर कुमारी पूजन का आयोजन किया जाएगा। वही उसी दिन शाम को बाउल गीत उसके उपरांत भजन संध्या का आयोजन होगा 9:30 से मा फलहरिणी की पूजा आरंभ होगी। 10:00 बजे से यज्ञ आरंभ होगा और प्रसाद का वितरण भी उसी समय से शुरू हो जाएगा।