Abhishek Banerjee की जनसंयोग यात्रा को लेकर Asansol में TMC के पार्टी ऑफिस में बैठक

दुर्गापुर :- तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कि जनसंयोग यात्रा को लेकर रविवार को आसनसोल शहर के राहा लेने स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की गई। इस बैठक में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, तृणमूल के राज्य सचिव शिवदासन दासु, तृणमूल महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, जिला परिषद की समाधिपति सुभद्रा बाउरी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
मंत्री मलय घटक ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की यात्रा के मामले में राज्य के दूसरे जिलों की तुलना में पश्चिम बर्दवान नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। पश्चिम बर्दवान की जनता एवं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अभिषेक बनर्जी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि आगामी 16 मई को अभिषेक बनर्जी पश्चिम बर्दवान जिले में प्रवेश करेंगे। सर्वप्रथम हुए दुर्गापुर के पानागढ़ पहुंचेंगे जहां गुरुद्वारे में मत्था टेकेगे। इसके बाद वे आदिवासियों से मुलाकात करेंगे। दुर्गापुर के गांधी मोड़ के पास INTTUC के कार्यकर्ताओं द्वारा अभिषेक बनर्जी सम्मानित किया जाएगा। लाऊदुआ में अभिषेक बनर्जी का रोड शो होगा। जबकि जामुड़िया में लिट्टी चोखा का कार्यक्रम रखा गया है। 17 मई को दुर्गापुर के चित्रालय मैदान में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि 18 मई को अभिषेक बनर्जी वापस लौट जाएंगे।