तूफान में फंसा अभिषेक बनर्जी का काफिला ! सड़क पर गिरे बिजली के खंभे, कांफ्रेंस हॉल भी धराशायी

पूर्व बर्दवान :- तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जनसंयोग यात्रा के दौरान में भारी तूफान व बारिश में फंस गए। तूफान के कारण अभिषेक का काफिला सड़क पर फंस गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उस सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। उधर, तूफान से फोरम भी क्षतिग्रस्त हो गया।
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अभी ‘तृणमूले नव ज्वार’ कार्यक्रम को लेकर बर्दवान में हैं। वे सोमवार को बर्दवान के भातार में रोड-शो पूरा करने के बाद मंगलकोट के न्यूहाट में सभा करने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में आए तूफान में फंस गए। सूत्रों के मुताबिक वह करीब एक घंटे तक फंसे रहे। बैठक स्थल पर जिले का तृणमूल नेतृत्व मौजूद रहा।
अलीपुर मौसम विभाग ने सोमवार से शनिवार तक कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। कोलकाता समेत कई जिलों में सोमवार दोपहर से तेज बारिश शुरू हो गई है। कहीं-कहीं तेज हवा भी चल रही है। बर्दवान में बारिश और तेज हवा के साथ जा रहा है। पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। गुरुवार, 18 मई से बारिश बढ़ने की संभावना है। उस समय 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।