AMC के मेयर ने सभी MIC के साथ बैठक की, गारुई नदी और ड्रेनों की सफाई पर दिया जोर
आसनसोल :- भले ही अभी मानसून के आगमन में थोड़ा विलंब है। लेकिन बारिश के सीजन को लेकर आसनसोल नगर निगम अभी से ही अलर्ट है। दरअसल विशेष रूप से गारुई नदी की सफाई और निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में आसनसोल नगर निगम में गुरुवार सभी एमआईसी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बारिश से पहले नदी की सफाई एवं निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि सभी एमआईसी को लेकर एक बैठक हुई हैं और इस बैठक में इस प्रचंड गर्मी के मद्देनजर किस तरह से लोगों को राहत पहुंचाई जाए इसके उपर चर्चा हुई। इसके साथ ही आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए गाड़ुई नदी के साफ-सफाई पर बातचीत हुई। जो बड़े-बड़े नाले हैं उनकी साफ-सफाई को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया। ताकि इससे पहले आसनसोल में जिस तरह की भयावह स्थिति उत्पन्न हुई थी उसकी पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है और वर्क आर्डर भी बन चुका है। जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा।