PM नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रानीगंज के मंदिर में महायज्ञ

रानीगंज :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है और इसके उपलक्ष्य में रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित श्री श्री नागेश्वर शिव ठाकुर मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से महायज्ञ का आयोजन किया गया। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई थी और पूरे विधि विधान के साथ महायज्ञ किया गया। विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कार्यकर्ताओं के साथ यज्ञ और हवन किया। साथ ही वर्ष 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने की कामना की गई।
विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ता अभी से ही कमर कस चुके हैं। हमलोग पूर्ण विश्वास से कह सकते हैं कि लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित होंगे और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजपोशी होना तय है। इसी कामना के साथ श्री श्री नागेश्वर शिव ठाकुर मंदिर में विशेष पूजा पाठ एवं यज्ञ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है। भारत विश्व गुरु बनने की कगार पर है और दुनिया भर में भारत का मान सम्मान बढ़ा हैं।
भाजपा नेता दिनेश सोनी ने कहा कि वर्ष 2014 में 26 मई को ही प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी और उनके 9 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है। यह दिन हम लोगों के लिए ऐतिहासिक है। इसलिए मंदिर में पूजा पाठ एवं यज्ञ कर 2024 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने की कामना की गई।