Durgapur में स्पीड लेजर गन से वाहनों की स्पीड पर निगरानी, ओवर स्पीड पर जुर्माना
दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर नजर रखने के लिए स्पीड लेजर गन की मदद ली जा रही है। दुर्गापुर के महिला कॉलेज के पास महात्मा गांधी रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड लेजर गन की मदद से वाहनों की रफ्तार की मॉनिटरिंग शुरू की है। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी स्पीड लेजर गन लेकर महिला कॉलेज के पास पहुंचे और सड़क मार्ग से गुजर रहे बाइक एवं कार समेत अन्य वाहनों की स्पीड की जांच की।
इस दौरान तय सीमा से ज्यादा स्पीड वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को रोककर पुलिस ने पहले तो चेतावनी दी और इसके बाद भी अगर ओवर स्पीड में पकड़े जाने पर वाहन चालक से जुर्माना वसूला जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर देखा जा रहा है कि वाहनों की ओवर स्पीड की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की गति पर निगरानी की जा रही है सड़क मार्ग पर वाहनों की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित है। परंतु देखा जा रहा है कि 60 किलोमीटर या इससे ज्यादा की रफ्तार से वाहन फर्राटा भर रहे हैं।