Durgapur में मिनी बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, ड्राइवर घायल

दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर कविगुरु में मिनी बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल हुए ऑटो चालक का नाम निजाम शेख बताया गया है और वह दुर्गापुर के ही सागरभंगा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया। फिर दुर्गापुर के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दुर्गापुर के ए-जोन रूट की मिनी बस कविगुरु के पास से गुजर रही थी। इस दौरान ऑटो के साथ मिनी बस की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। राहत की बात यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ ऑटो में यात्री सवार नहीं थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मिनी बस और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया।