Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराधपश्चिम बंगाल

GRP ने 5 लाख रुपए के चोरी के गहने बरामद किए, ‘साहेबगंज गैंग’ का सदस्य गिरफ्तार 

GRP ने 5 लाख रुपए के चोरी के गहने बरामद किए, 'साहेबगंज गैंग' का सदस्य गिरफ्तार 

GRP ने 5 लाख रुपए के चोरी के गहने बरामद किए, 'साहेबगंज गैंग' का सदस्य गिरफ्तार 

पूर्व बर्दवान :- जामताड़ा गैंग साइबर क्राइम के लिए कुख्यात है। साहेबगंज गिरोह अब ट्रेनों में चोरी व लूटपाट को लेकर रेलयात्रियों के लिए आतंक बन गया है। कटवा रेलवे पुलिस ने गुरुवार को इसी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

 

घटना गत 24 मई की है। मुर्शिदाबाद के नवग्राम थाने की रहने वाली मौसमी खमारू खागराघाट से कटवा जाने वाली ट्रेन में सवार होकर सालार में अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंची थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेन के टेन्या स्टेशन के पास पहुंचते ही सोने के गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। इसके बाद मौसमी ने 25 मई को कटवा जीआरपी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि इस मामले में मोहम्मद इजराइल नाम का अपराधी शामिल है। इसके बाद कटवा-अजीमगंज शाखा के सालार थाने से इजराइल को गिरफ्तार किया गया।

 

रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह झारखंड का है। इसके सदस्य कटवा-अजीमगंज शाखा पर रेलयात्रियों से तरह-तरह का सामान चोरी कर रहे थे।

 

रेलवे पुलिस ने इजराइल से पूछताछ की तो पता चला कि वह झारखंड के राजमहल जिले के मखानी का रहने वाला है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को गहने भी मिले। कटवा-अजीमगंज शाखा पर बाजारसौ स्टेशन पर एक सुनसान पड़े पेड़ के पास से दो सोने की चूड़ियां, एक जोड़ी कान की बाली, एक लॉकेट, एक हार और एक जोड़ी चूड़ियां बरामद की गई हैं। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए है। इजराइल से पूछताछ के बाद चोरी के गहने तो बरामद कर लिए गए, लेकिन गिरोह के बाकी चार सदस्य अब भी फरार हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं को इजराइल से पूछताछ के लिए काफी जानकारी मिली है।

Leave a Response