आसनसोल में मंदिर के पास निर्माण को लेकर महिलाओं पहुंची थाना, कार्रवाई की मांग

आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम के 56 नंबर वार्ड अंतर्गत फतेहपुर इलाके के लोगों ने आसनसोल दक्षिण थाना में पहुंचकर विरोध जताया। अधिकांश महिलाएं थाने में पहुंची थी और उन्होंने एक व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने थाने पहुंची महिलाओं की शिकायत की जांच कर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फतेहपुर की निवासी मीना मंडल का आरोप है कि फतेहपुर में एक मंदिर है जो कि 300 साल पुराना है। उसके पास स्थानीय एक व्यक्ति शौचालय बनवा रहा है। लोगों ने शौचालय निर्माण का विरोध किया है। लोगों का कहना है कि मंदिर के पास शौचालय का निर्माण कैसे हो सकता है क्योंकि शौचालय का गंदा पानी मंदिर की तरफ आएगा। ऐसे में लोगों को असुविधा होगी। मीना मंडल का कहना है कि शौचालय का निर्माण बंद हो और अगर वह व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो पुलिस इस मामले में जरूरी कदम उठाए। थाने में आई महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह व्यक्ति उनको धमकाता भी है।