रानीगंज समेत पूरे शिल्पांचल में मां विपद तारिणी की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई
रानीगंज :- परिवार की मंगल कामना के लिए मंगलवार को रानीगंज समेत पूरे शिल्पांचल में मां विपद तारिणी की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। पूजा को लेकर महिलाओं ने उपवास रखा और 13 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाकर भगवान की पूजा की और परिवार की खुशहाली की कामना की। विपद तारिणी पूजा को लेकर रानीगंज के बड़ाबाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। उपवास रखने वाली महिलाओं ने 13 तरह के पकवानों से मां विपद तारिणी की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
पूजा के संबंध में मंदिर के पुजारी सुकांत चटर्जी ने बताया कि विपत्ति से छुटकारा पाने के लिए मां विपद तारिणी की पूजा की जाती है। इस पूजा में मुख्य रूप से मां दुर्गा की बिपत्तारिणी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है। परिवार की सुख शांति के लिए मनोकामना मांगी जाती है। पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। ये काली मंदिर काफी पुराना है इसलिए हर साल यहां बड़ी संख्या में भक्तों का समागम होता है।