Durgapur के जेमुआ पंचायत इलाके में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया रूट मार्च

दुर्गापुर :- जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार में जुट गए हैं। वहीं चुनाव आयोग के लिए निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना बड़ी चुनौती है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक केंद्रीय बलों के साथ पंचायत चुनाव कराने का फैसला पहले ही हो चुका है।
तदनुसार, केंद्रीय बलों ने क्षेत्र में पहुंचकर रूट मार्च करना शुरू कर दिया है। दुर्गापुर महकमा में सबसे महत्वपूर्ण पंचायतों में से एक जेमुआ पंचायत है। इस पंचायत में लगभग सभी बूथ संवेदनशील हैं। इसलिए चुनाव से पहले ही केंद्रीय बलों ने इलाके में रूट मार्च शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह से ही केंद्रीय सुरक्षा बल इलाके में सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही मतदाताओं को आश्वस्त करने में जुट गये। इसके अलावा दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों ने पुलिस के साथ इलाके में रूट मार्च किया और मतदाताओं से बातचीत कर उन्हें बिना किसी डर या भय के स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील की।