आसनसोल में रेलकर्मी के घर में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने से कई सामान जलकर राख

आसनसोल (राम बाबू यादव) :- आसनसोल के दोमुहानी रेल कॉलोनी के नीचु पाड़ा शिव मंदिर के पास रेल कर्मी मनोज लाल शर्मा के रेलवे क्वार्टर में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिस वक्त यह घटना घटी रेलकर्मी का घर बंद था। रेलकर्मी सपरिवार घर बंद करके बाहर गए हुए हैं। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उनके घर से आग की लपटें और धुआं उठता देख आस-पड़ोस के लोग आतंकित हो गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से फैल चुकी थी और घर में रखे कई सामान धूं धूं कर जल उठे। इतना ही नहीं घर के भीतर रसोई में रखे गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ जिससे और तेजी से फैलने लगी।
गनीमत यह रही कि उस समय घर पर ताला लगा हुआ था। जिसे कोई हताहत नहीं हुआ। इस अग्निकांड में घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए। वहीं घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता हैं कि रविवार की रात मनोज लाल शर्मा अपने परिवार के साथ ट्रेन से बिहार अपने गांव के लिए रवाना हुए थे। जब यह घटना घटी तो वह ट्रेन में ही थे आस-पड़ोस के लोगों ने उनको फोन पर घटना के बारे में सूचित किया। पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार सुबह उनके क्वार्टर के अंदर से धुआं निकलता देखा गया। समझा जा रहा है कि धुंआ क्वार्टर के रसोई घर से निकल रहा था। देखते ही देखते आग घर के भीतर फैल गई और घर के काफी सामान जलकर राख हो गए।