Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराध

रानीगंज में सबुज साथी योजना की 70 से ज्यादा साइकिलें कबाड़ी के गोदाम से बरामद, एक युवक गिरफ्तार 

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के तारबंग्ला मैदान के पास एक कबाड़ी के गोदाम से भारी संख्या में साइकिल बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोदाम में छापेमारी की और लगभग 70 से ज्यादा साइकिलें बरामद की। बरामद की गई साइकिलें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी सबुज साथी योजना की बताई जा रही हैं। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से हैदर अली को गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर सबुज साथी योजना के तहत जो साइकिलें सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को दी जाती हैं, इतनी ज्यादा तादाद में वो साइकिलें कबाड़ी के गोदाम में कैसे पहुंची। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैदर अली की पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गई। जहां से उसकी जमानत याचिका खारिज पर 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तारबंग्ला इलाके के कबाड़ी के गोदाम में काफी संख्या में साइकिलें रखी गई हैं। पुलिस ने जब गोदाम में धावा बोला तो वहां के नजारे को देखकर हैरान रह गई। दरअसल गोदाम के भीतर साइकिलों का ढेर लगा था। साइकिलो के सभी पार्ट्स इकट्ठा करके रखे हुए थे। ये साइकिले देखने में हूबहू उसी तरह की थी जो सरकारी स्कूलों में सबुज साथी योजना के तहत विद्यार्थियों को दी जाती है। ऐसे में पुलिस का शक और ज्यादा गहरा गया है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सबुज साथी योजना की साइकिले उसके गोदाम तक कैसे पहुंची। कहीं चोरी की साइकिलो को गोदाम में तो नहीं रखा गया था ? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास कर रही है और इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी हैदर अली से पूछताछ करने में जुटी है।

Leave a Response