आसनसोल में सड़क दुर्घटना में AMC के सफाई कर्मी की मौत, एक ही युवक घायल
आसनसोल :- आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार की रात एलआईसी के निकट हुए सड़क हादसे में निगम के सफाई कर्मी की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक और युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक की पहचान संतोष हाड़ी के रूप में हुई है और वह दिलदारनगर स्वीपर कालोनी निवासी था। जबकि घायल युवक का नाम राजा बताया जा रहा है उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीमुल हक रात में ही जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से गोपालपुर से आसनसोल की ओर जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस दोनों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल ले गई। जहां संतोष हाड़ी को मृत घोषित कर दिया गया। वह आसनसोल नगर निगम के अधीन अस्थायी सफाई कर्मी का कार्य करता था और वह बोरो तीन इलाके में कार्य करता था।