मोहुरी को बेल नहीं मिलने पर वकीलों ने दुर्गापुर कोर्ट के न्यायाधीश की बेंच का किया बहिष्कार
दुर्गापुर :- पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन दुर्गापुर के बुदबुद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में 11 तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत के विजयी पंचायत सदस्य के पति व मुहुरी रतन मंडल समेत 11 तृणमूल कार्यकर्ताओं को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां दुर्गापुर महकमा अदालत के मुहुरी रतन मंडल की जमानत आवेदन को दुर्गापुर उपमंडल न्यायाधीश असीमानंद मंडल ने खारिज कर दिया। तभी दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों ने दुर्गापुर कोर्ट के जज असीमानंद मंडल की बेंच का बहिष्कार कर दिया। पांच दिनों से बहिष्कार चल रहा है। गतिरोध को सुलझाने के लिए दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट के नए भवन में बार एसोसिएशन के वकीलों के साथ न्यायाधीश की बैठक हुई। जहां दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनाने की कोशिश की गई बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अपनी बात को प्रमुखता से रखा।
मंगलवार दोपहर को बैठक के बाद दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देबब्रत साई ने कहा कि बुधवार दोपहर को दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट बार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह भी पता चला है कि बुधवार दोपहर बार एसोसिएशन का अंतिम फैसला आने तक बहिष्कार जारी रहेगा।