रानीगंज के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन
रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। रानीगंज के श्री श्याम बाल मंडल के तरफ से पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर खाटू वाले श्री श्याम प्रभु की जीवनी पर आधारित अखंड ज्योति पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समागम हुआ। धनबाद से आए पाठ वाचक मनोज सेन ने खाटू वाले श्याम प्रभु की जीवनी पर आधारित अखंड ज्योति पाठ किया। 251 महिलाएं अखंड ज्योति पाठ में शामिल हुई। मंदिर में खाटू श्याम बाबा के दरबार की आकर्षक रूप से साज सज्जा की गई। उनका अलौकिक श्रृंगार भक्तों का ध्यान खींच रहा था। तमाम भक्त खाटू श्याम बाबा की भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए। ‘अखंड ज्योत हैं अपार माया, श्याम देव की प्रबल छाया’ के जयकारे से पूरा माहौल गूंज उठा। विशेष पूजा अर्चना और आरती के बाद खाटू नरेश को भोग लगाया गया।
श्री श्याम बाल मंडल के वरिष्ठ सदस्य पवन केजरीवाल ने कहा कि खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए पुरुषोत्तम मास ही फलदायी होता है। पुरुषोत्तम मास जो भी भक्त बाबा श्याम से अरदास करता है उसकी मनोकामना निश्चित रुप से पूरी होती है। उन्होंने बताया कि श्री श्याम बाल मंडल के तरफ से प्रत्येक वर्ष श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाता हैं।