Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

आसनसोल नगर निगम ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

रानीगंज :- आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया एक और रानीगंज दो नंबर बोरों क्षेत्र के अलग-अलग बोर्ड से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को रानीगंज शहर के लायंस क्लब के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां नगर निगम के तरफ से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 173 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ इस सफलता के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी मेयर वसीमुउल हक, एमआईसी (स्वास्थ्य) सुव्रत अधिकारी, एक नंबर बोरो के चेयरमैन शेख शानदार, दो नंबर बोरों के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा, पार्षद रूपेश यादव, ज्योति सिंह व अख्तरी खातून समेत अन्य कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

 

इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के तरफ से प्रत्येक क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इससे पहले कुल्टी और बर्नपुर में सम्मान समारोह हो चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है। राज्य में बड़ी संख्या में नए स्कूल व कॉलेज खुले हैं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती हैं इसलिए मेहनत करने से कभी भी पीछे नहीं भागे।

Leave a Response