रानीगंज रेलवे स्टेशन में कोयला लदी मालगाड़ी में आग लगने से मची अफरा-तफरी

रानीगंज :- आसनसोल रेल मंडल के रानीगंज रेलवे स्टेशन में खड़ी एक मालगाड़ी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल यह मालगाड़ी रेलवे स्टेशन में खड़ी थी। उसी समय अचानक मालगाड़ी के 1 डिब्बे से धुआं निकलता हुआ देखा गया। दरअसल उस डिब्बे में कोयला लदा हुआ था। इसलिए आग के तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल का एक ही इंजन मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों ने बिजली के हाई वोल्टेज लाइन को काटने का प्रयास किया। दमकल कर्मियों को इस बात की चिंता सता रही थी कि मालगाड़ी के रैक में लदे कोयले की आग कहीं तेजी से फैल न जाए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे यह घटना घटी। कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे से धुआं निकल रहा था। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि रैक में लदे कोयले के स्तर में भीतर ही भीतर आग सुलग रही थी। इसी वजह से धुंआ निकल रहा था। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। रैक के कोयले में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच चल रही है। हालांकि इस घटना को लेकर रानीगंज रेलवे स्टेशन के मैनेजर अरुण कुमार शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गौरतलब है कि गत 21 जुलाई को आसनसोल रेल डिवीजन के तपसी रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी का डिब्बा पलट गया था। जिस कारण मालगाड़ी में लदे छाई की अनलोडिंग कर रहे 6 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।









