Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराध

रानीगंज में सरकारी जमीन पर बने अवैध गोदाम पर चला बुलडोजर, आसनसोल नगर निगम ने 10 डेसीमल जमीन खाली कराई 

रानीगंज :- अवैध निर्माण पर एक बार फिर आसनसोल नगर निगम का बुलडोजर चला है। दरअसल नगर निगम के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज टीडीबी कॉलेज के पास सरकारी वेस्टेड लैंड पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। गुरुवार को आसनसोल नगर निगम प्रशासन की तरफ से सरकारी वेस्टेड लैंड को खाली करवाने के लिए अभियान चलाया गया। जहां नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन के जरिए उस जमीन पर बने गोदाम को तोड़ा गया। इस दौरान किसी प्रकार की अशांति ना हो इसके लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि लगभग 10 डेसिमल सरकारी वेस्टेड लैंड पर अतिक्रमण किया गया था और वहां अवैध तरीके से गोदाम का निर्माण हुआ था। कुल मिलाकर सरकारी जमीन को खाली करवाए जाने की यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस अभियान के दौरान नगर निगम के रानीगंज 2 नंबर के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता और कानूनी सलाहकार सुदीप्त घटक अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे।

 

नगर निगम के कानूनी सलाहकार सुदीप घटक ने बताया कि टीडीबी कॉलेज के निकट लगभग 10 डिसमिल सरकारी वेस्टेड लैंड पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली थी। उस जमीन पर अवैध तरीके से गोदाम का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध तरीके से गोदाम निर्माण को लेकर विकास सतनालिका को इस बारे में नोटिस दी गई और उन्हें हेयरिंग के लिए बुलाया गया। लेकिन वे जमीन से जुड़े सटीक कागजात और बिल्डिंग का प्लान भी नहीं दिखा सके थे। ऐसे में नगर निगम के तरफ से बीएलआरओ को पत्र देकर उस जमीन से संबंधित विस्तृत ब्यौरा मांगा गया। बीएलआरओ के तरफ से बताया गया कि वह सरकारी वेस्टेड लैंड है। इसके बाद नगर निगम के तरफ से म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट के मुताबिक अवैध निर्माण को तोड़ने एवं सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए आदेश दिया गया था। गत 19 अप्रैल को विकास सतनालिका को नोटिस देकर 7 दिनों के भीतर अवैध निर्माण तोड़ने के लिए कहा गया था। लेकिन अभी तक अवैध निर्माण को थोड़ा नहीं जा सका था आखिरकार आसनसोल नगर निगम के तरफ से अभियान चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

Leave a Response