Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की नई कमेटी गठित

मेयर और विधायक ने नई कमेटी की औपचारिक घोषणा की, रोबिन सेन स्टेडियम के मरम्मत व रखरखाव पहली प्राथमिकता

 

रानीगंज :- खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है। शनिवार को आसनसोल नगर निगम के रानीगंज 2 नंबर बोरो ऑफिस में जरूरी बैठक की गई। इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक व एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, बोरों चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा समेत अन्य पार्षद एवं खेलकूद से जुड़े विभिन्न क्लब के पदाधिकारी, रेफरी एवं खिलाड़ी मौजूद थे। जहां मेयर विधान उपाध्याय और विधायक तापस बनर्जी ने औपचारिक रूप से रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की वर्ष 2023-25 की नई एग्जीक्यूटिव कमेटी की घोषणा की। नवगठित रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली का मुख्य संरक्षक मेयर विधान उपाध्याय और विधायक आपस बनर्जी को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। जबकि मुज्जमिल हुसैन शहजादा को अध्यक्ष, स्वपन आचार्य को महासचिव व संदीप बनर्जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमआईसी गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, सुब्रत अधिकारी सुदीप राय और तापस तिवारी को संरक्षक नियुक्त किया गया है।

 

विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि रानीगंज में काफी समय से स्पोर्ट्स संगठन की नई कमेटी गठित करने की मांग उठ रही थी जिससे कि खेलकूद को और ज्यादा बढ़ावा मिल सके। इसी बात को ध्यान में रखकर नई कमेटी की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की सबसे पहली प्राथमिकता रोबिन सेन स्टेडियम में सुविधाओं के विस्तार एवं उसके रखरखाव को लेकर है जिससे कि वहां खिलाड़ियों को खेलकूद करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन की नई कमेटी द्वारा बैठक कर आने वाले दिनों में खेलकूद के आयोजन की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन में दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी क्लब एवं विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि खेलकूद को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

 

मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि सबसे पहले रोबिन सेन स्टेडियम में हो रहे जल जमाव से निपटना है। साथ ही वहां शौचालय को भी दुरुस्त किया जाएगा एवं स्टेडियम के रखरखाव का प्रबंध होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम में हमेशा से ही खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।

Leave a Response