रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब और रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रानीगंज :- रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज, इनर व्हील क्लब और रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन ने मिलकर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रोटरी क्लब परिसर में लगाए गए इससे भी को लेकर रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं रक्तदान करने के लिए आगे आए। सर्वप्रथम रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब और क्लॉथ मर्चेंटस एसोसिएशन के तरफ से सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए तीनों संस्थानों के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह से दूसरी संस्थाओं को भी सेवा कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
प्रोजेक्ट चेयरमैन महेश बाजोरिया ने बताया कि इस शिविर में लगभग 70 से 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से आई टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है। आप भी किसी जरुरतमंद को अपना रक्त दान कर उसकी जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य से यह है कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जा सके और रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। प्रोजेक्ट अध्यक्ष महेश बाजोरिया ने कहा कि रक्त एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता है। इसकी आपूर्ति का और कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। इसलिए लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। जिससे कि रक्त के कमी की वजह से किसी मरीज को अपनी जान ना गंवानी पड़े।
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष स्मिथ झुनझुनवाला, महेश मोदी, पुरुषोत्तम सराफ, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति साव और क्लॉथ मरचेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तारकेश्वर कर समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।