लक्ष्मी भंडार पर राज्य सरकार ने खर्च किए 22 हजार करोड़ रुपए, मंत्री ने कहा-1.98 करोड़ महिलाओं को मिल रही राशि
कोलकाता :- ,राज्य सरकार ने विधानसभा में एक बयान में बताया कि लक्ष्मी भंडार परियोजना पर राज्य सरकार ने अब तक कितना रुपया खर्च किया है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त लक्ष्मी भंडार पाने वालों की संख्या एक करोड़ 98 लाख 37 हजार 31 है। लक्ष्मी भंडार पर अब तक सरकारी खजाने से करीब 22 हजार 49 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
मंत्री ने कहा कि एक अन्य सरकारी प्रोजेक्ट रूपश्री योजना पर 4 हजार 126 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो 2018 से चल रहा है। मई 2021 में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से राज्य सरकार ने इस योजना के तहत भारी रकम भी खर्च की है।
2021 के विधानसभा चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्ता में वापसी पर बंगाल की महिलाओं के लिए लक्ष्मी भंडार योजना शुरू करने का वादा किया था। मई में जीत के बाद लक्ष्मी भंडार परियोजना की शुरुआत का संकेत दिया गया था। सितंबर 2021 से राज्य की महिलाओं को इस योजना के तहत मासिक पैसा दिया जाना शुरू हो गया। इस योजना में सामान्य महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपये दिये जाते हैं।