रानीगंज की अभिषिकता दास ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल
अभिषेकिता को पूरे टूर्नामेंट में मिला चैंपियन ऑफ द चैंपियन का खिताब
रानीगंज :- साउथ एशियन गेम्स में एक बार फिर रानीगंज की रहने वाली अभिषिकता दास ने अपनी का परचम लहराया है। साउथ एशियन गेम्स के योगासन प्रतियोगिता में अभिषिकता दास ने गोल्ड मेडल जीता है और अपने ग्रुप में उसे चैंपियन ऑफ द चैंपियन का खिताब मिला। स्वर्ण पदक जीतकर लौटी अभिषिक्त दास को बधाई देने वालों का तांता लग गया। आस पड़ोस के लोगों ने उसे पुष्प गुच्छ देकर इस कामयाबी के लिए बधाई दी।
अभिषिकता दास ने बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में साउथ एशियन गेम्स आयोजित हुआ था जिसमें 9 देश के प्रतियोगिता शामिल हुए थे। गत 2 अगस्त को वह काठमांडू के लिए रवाना हुई थी और 25 व 26 अगस्त को साउथ एशियन गेम्स आयोजित हुआ। अभिषिकता ने बताया कि उसे अपने ग्रुप में गोल्ड मेडल मिला और पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन ऑफ द चैंपियन का खिताब दिया गया। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य इसी वर्ष नवंबर महीने में दुबई में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स पर है जिसमें वह योगासन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए अभी से ही वह तैयारी शुरू करना चाहती है। क्योंकि एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतना उसका सपना है। एशियन गेम्स में कई देशों के प्रतियोगी भाग लेंगे। इसलिए उनके सामने कठिन चुनौती भी है। लेकिन कड़ी मेहनत की बदौलत वह इस चुनौती को सफलता के रूप में बदलने का भरसक प्रयास करेंगी।
बताया जाता है कि इससे पहले भी अभिषिकता दास योगासन प्रतियोगिताओं में कई पदक अपने नाम कर चुकी है। शुरू से ही उसका सपना रहा है कि साउथ एशियन गेम्स और एशियाई गेम्स जैसे टूर्नामेंट में योगासन में उसे देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिले। आखिरकार अब उसका यह सपना साकार होने जा रहा है।