रानीगंज में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, निर्माण कार्य बंद करवाया गया
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के नवीनगर इलाके में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में उलझ पड़े। दरअसल एक व्यक्ति द्वारा जमीन पर अपना मालिकाना होने का दावा करते हुए वहां निर्माण कार्य किया जा रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को बीच में ही रुकवा दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई जिसके कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां कुछ लोगों ने जमीन पर बोर्ड लगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
इस विषय को लेकर जमीन पर मालिकाना का दावा कर रहे ताज अहमद ने कहा कि वर्ष 2021 में उन्होंने रिकॉर्ड और दलील देखकर लगभग 2 कट्ठा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर निर्माण कार्य के लिए एडीडीए से एनओसी और आसनसोल नगर निगम से बिल्डिंग प्लान पास करवाया है। परंतु जब भी वे निर्माण कार्य शुरू करने जाते हैं तो स्थानीय कुछ लोग बाधा देते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने चहारदीवारी का निर्माण किया था जिसे तोड़ दिया गया। बुधवार को जब उन्होंने फिर से निर्माण कार्य शुरू किया तो कुछ लोगों ने आकर काम बंद करवा दिया। ताज अहमद ने दावा किया कि कलकत्ता हाईकोर्ट और निचली अदालत से उन्हें ऑर्डर मिल चुका है। इस मामले को लेकर आसनसोल नगर निगम से शिकायत की थी और रानीगंज थाना में भी मामला दर्ज करवाया था। नगर निगम की टेक्निकल टीम ने जमीन का मुआयना करने के साथ ही कागजातों की जांच की थी। इसके लिए तीन-तीन बार हियरिंग भी हो चुकी है। जो लोग विरोध कर चुके हैं वह हियरिंग में जमीन से जुड़ा कोई कागजात पेश नहीं कर सके। इसके बावजूद कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं क्योंकि वे लोग उसे खाली पड़ी जमीन को पार्किंग के रूप में और अपने निजी कार्य के लिए इस्तेमाल करते थे।
इस विषय को लेकर स्थानीय निवासी इशरत जहां और संजीदा बीबी ने कहा कि वह स्कूल की जमीन है और वहां लगे स्कूल के बोर्ड को हटा दिया गया। साथ ही गुपचुप तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवा ली गई। इसके बारे में स्थानीय लोगों को कोई जानकारी नहीं है। वर चाहते हैं कि स्कूल की जमीन है और वहां पर स्कूल बने।