रानीगंज में पुलिस दिवस पर मैराथन दौड़ और दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर वितरण किया गया
रानीगंज :- रानीगंज थाना के निमचा पुलिस फाड़ी के तरफ से पुलिस दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को सर्वप्रथम जेके नगर के नवनीत क्लब के सहयोग से रन फॉर सेफ ड्राइव सावे लाइफ का आयोजन किया गया। 10 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया। इसके साथ ही दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया गया। इस मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल-2 श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता, ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल और निमचा पुलिस फाड़ी के प्रभारी रंजीत विश्वास विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने मैराथन दौड़ में भाग ले रहे प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया। पुलिस दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले सीपीवीएफ कर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं मैराथन दौड़ में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया।
एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि सभी के जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व रहता है। अनुशासन का पालन किए बिना हम कभी भी एक सफल व्यक्ति नहीं बन सकते। और जब बात आती है विद्यार्थी जीवन की, तो अनुशासन का महत्व और भी कई गुना बढ़ जाता है। अगर कोई विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर खुद को अनुशासित रखता है, तो वह अवश्य ही सफलता की सीढ़ी को चढ़ता है। अनुशासित रहकर विद्यार्थी नियमों का पालन करना भी सीखते हैं। अनुशासन का पालन करके ही आगे चलकर एक बच्चा आदर्श नागरिक बनता है। एसीपी ने मैराथन दौड़ में भाग ले रहे प्रतिबिंब को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें खेलकूद में किसी तरह के सहयोग की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए पुलिस उनके साथ खड़ी है।