Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

Raniganj Chamber of Commerce के पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार दिवंगत कन्हैया सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित 

 

रानीगंज :- रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार स्वर्गीय कन्हैया सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गुरुवार की देर शाम चेंबर के सभाकक्ष में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में न सिर्फ चेंबर के पदाधिकारी एवं सदस्य बल्कि रानीगंज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जहां तमाम लोगों ने दिवंगत कन्हैया सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां बता देना जरूरी है कि पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे कन्हैया सिंह का गत 2 सितंबर को निधन हो गया था। कन्हैया सिंह सिर्फ रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ही नहीं बल्कि लायंस क्लब ऑफ रानीगंज, रानीगंज सिटीजंस फोरम और गायत्री परिवार समेत कई संस्थानों से जुड़े थे।

 

श्रद्धांजलि सभा के दौरान फोस्बेक्की के अध्यक्ष व रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान स्वर्गीय कन्हैया सिंह के साथ बिताए पुराने पलों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने स्वर्गीय कन्हैया सिंह के व्यक्तित्व और कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कन्हैया सिंह के साथ कार्य करने में अद्भुत आनंद आता था। वे किसी भी समस्या को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते थे। अगर कोई भी समस्या सामने आती थी तो उसका सहज ढंग से हल ढूंढ लेते थे। फोस्बेक्की के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि वर्ष 1992 से लेकर वर्ष 2012 के बीच कन्हैया सिंह 12 वर्षों तक रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे और सबसे ज्यादा समय तक अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है।

 

इस अवसर पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया, सचिव मनोज केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान, चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया, अशोक सराफ, गौतम घटक व ओमप्रकाश बाजोरिया समेत अन्य कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

Leave a Response