Raniganj में पाइपगन और कारतूस समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार

रानीगंज :- रानीगंज थाना के बल्लभपुर फाड़ी की पुलिस ने पाइपगन व कारतूस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम महबूब आलम है और वह उत्तर प्रदेश के मुगलसराय का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात बल्लभपुर फाड़ी की पुलिस पुरातन एगरा इलाके में गस्त लग रही थी। इस दौरान पुलिस की नजर पुराने पंचायत कार्यालय के पास संदीप परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति पर पड़ी। बल्लभपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी शीलादित्य बनर्जी ने उस व्यक्ति को बुलाकर जानना चाहा कि वह वहां क्यों घूम फिर रहा है। लेकिन वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ऐसे में पुलिस को शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पाइपगन और एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शनिवार को अभियुक्त की पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गई। पुलिस अब अभियुक्त से पूछताछ कर रही हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसके पास अवैध हथियार कहां से आया। उस इलाके में आने के पीछे उसका क्या इरादा था। हालांकि अदालत में पेशी पर ले जाए जाने के दौरान अभियुक्त ने कहा कि वह रानीगंज में अपने एक रिश्तेदार के घर घूमने आया था।