आसनसोल के बाराबनी में एससी एसटी समाज का सम्मेलन
आसनसोल :- आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में एससी एसटी समाज के लोगों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आसनसोल नगर निगम के मेयर तथा बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय, टीएमसी नेता असित सिंह सहित इस क्षेत्र के तमाम टीएमसी नेता कार्यकर्ता और एससी-एसटी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस नेता असित सिंह ने बताया कि एससी-एसटी समाज के लोगों का सम्मेलन हुआ। यहां पर सभी के साथ मिलकर मतों का आदान-प्रदान हुआ। दुर्गा पूजा सामने है इसे देखते हुए इस तरह का यह सम्मेलन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी को यह बताया गया की बाराबनी शांतिप्रिय क्षेत्र है यहां पर लोग मिलजुल कर रहते हैं। आगे भी यहां पर शांतिपूर्ण माहौल कायम रखे हुए हैं और यहां पर भाजपा जैसी फिरकापरस्त ताकतों की मदद से अगर कोई यहां पर विभाजन पैदा करने की कोशिश करेगा तो वह अपने मंसुबों में सफल नहीं होगा।