Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज में नए बस टर्मिनल के निर्माण के लिए विधायक ने की बैठक

आरटीओ, एमवीआई और रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों के साथ चर्चा

 

रानीगंज :- अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो रानीगंज शहर को पार्किंग स्थल के बाद बस टर्मिनल की सौगात मिल सकती हैं। दरअसल रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तरफ से नए बस टर्मिनल के निर्माण को लेकर दिए गए प्रस्ताव पर अब सरकारी स्तर से कवायद शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में आसनसोल स्थित एडीडीए के ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिले के आरटीओ मृण्मय मजूमदार, एमवीआई इंस्पेक्टर के साथ ही रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया, सचिव मनोज केसरी और कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान भी उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि रानीगंज में नए बस टर्मिनल के निर्माण के प्रस्ताव पर इस बैठक में सकारात्मक बातचीत हुई। विधायक तापस बनर्जी ने आरटीओ और एमवीआई इंस्पेक्टर के साथ इस दिशा में जरूरी विचार विमर्श किया। बस टर्मिनल के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के साथ ही इसके लिए जरूरी आधारभूत संरचना विकसित करने समेत सभी संभावनाओं पर चर्चा की गई।

रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया और कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि चेंबर ने ही रानीगंज में वाहनों की पार्किंग की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल के निर्माण की मांग उठाई थी और आखिरकार राज्य सरकार के तरफ से रानीगंज में नए पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अब रानीगंज में नए बस टर्मिनल की जरूरत है। इसके लिए चेंबर के तरफ से प्रस्ताव दिया गया था जिसपर विधायक के नेतृत्व में सकारात्मक बातचीत हुई है। हालांकि यह सब कुछ अभी शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा कि नए बस टर्मिनल का निर्माण होने से काफी सुविधा होगी। क्योंकि विभिन्न रूटों की बसें एनएसबी रोड से शहर के भीतर प्रवेश करती है और रानीगंज बस स्टैंड तक जाती है। ऐसी स्थिति में अगर पंजाबी मोड़ एवं इसके आसपास नए बस टर्मिनल का निर्माण होता है तो बसें यहीं पर आकर रुकेंगी और फिर यहां से खुलेंगी। इससे लोगों को भी सुविधा होगी। साथ ही एनएसबी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

Leave a Response