आसनसोल में राशन वितरण भ्रष्टाचार और फिलिस्तीन पर हमले के खिलाफ सीपीएम का जुलूस
आसनसोल :- राशन वितरण घोटाला और फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले के विरोध में मंगलवार को आसनसोल में सीपीएम के एक नंबर एरिया कमेटी के तरफ से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। सीपीएम समर्थकों ने एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वही फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले को रोकने एवं संघर्ष विराम की मांग की।
सीपीएम नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। कोयला और मवेशी तस्करी और शिक्षक नियुक्ति घोटाले के बाद अब राशन वितरण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस के कई नेता एवं मंत्री जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि सीपीएम के तरफ से इंतामम मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है।आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकाले गए है। आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।