रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ ऑफिस के समक्ष भाजपा का प्रदर्शन

रानीगंज :- गुरुवार को भाजपा की तरफ से रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ ऑफिस का घेराव किया गया। विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ ऑफिस के सामने धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा की तृणमूल कांग्रेस द्वारा परिचालित पंचायतों में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। गरीबों को विधवा व वृद्धा भत्ता समेत अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कई जगहों पर पाइपलाइन बिछाई गई। लेकिन उससे नेताओं के घरों में अवैध वॉटर कनेक्शन चला गया। ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल रहा है और कई इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। इसलिए बीडीओ ऑफिस के गेट के पास बैरिकेड कर दिया गया था। जिससे कि भाजपा कार्यकर्ता ऑफिस के भीतर प्रवेश न कर पाए। बीडीओ ऑफिस तृणमूल के पार्टी ऑफिस में तब्दील हो गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता सभापति सिंह व तापस गोप समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।