रानीगंज में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का फंदे से लटकता शव बरामद

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के अशोक पल्ली इलाके में एक व्यक्ति का शव उसके घर से फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 54 वर्षीय अमित कुमार दास के रूप में हुई है। वे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते थे।
घटना के बारे में मृतक की पत्नी उर्मिला दास ने कहा कि वह पूर्व बर्दवान स्थित अपने मायके गई थी। शनिवार सुबह फोन पर पति से बात हुई थी। तब तक सबकुछ ठीक था। लेकिन कुछ घंटे के बाद जब वह मायके से वापस घर लौटी तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद था। बाहर से उसने काफी आवाज दी एवं दरवाजा खटखटाया। लेकिन फिर भी उसके पति की कोई सुगाहट नहीं मिली। आखिर में खिड़की से झांककर देखा तो पाया कि पंखे के सहारे पति का शव फंदे से लटक रहा था। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। उर्मिला ने कहा कि पति से न तो कोई पारिवारिक विवाद था और न ही उनके किसी की कोई रंजिश थी। फिर ऐसा क्यों हुआ समझ पाना मुश्किल है।