रानीगंज गौशाला की वार्षिक स्मारिका डिजिटल रूप में प्रकाशित, 21 नवंबर को गोपाष्टमी मेला
रानीगंज :- कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की शाखा रानीगंज गौशाला की तरफ से वार्षिक स्मारिका-2023 का विमोचन किया गया। इस बार भी डिजिटल रूप में स्मारिका को प्रकाशित किया गया है और इसमें गौशाला से जुड़ी तमाम गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है। स्मारिका के विमोचन समारोह में गौशाला के अध्यक्ष ललित खेतान, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कालोटिया, कोषाध्यक्ष श्रवण कनोड़िया, मेला संयोजक सुमित क्याल, रितेश खेतान, विकास सतनालिका समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
गौशाला के अध्यक्ष ललित खेतान ने कहा कि पिछले वर्ष से ही गौशाला की वार्षिक स्मारिका को डिजिटल रूप में प्रकाशित किया जा रहा है जिससे कि मौजूदा डिजिटल युग में अधिक से अधिक लोगों तक स्मारिका के जरिए गौशाला की गतिविधियों को पहुंचाया जा सके। यह डिजिटल युग है और हम लोग भी इससे अछूते नहीं है। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर अर्थात मंगलवार को रानीगंज गौशाला में गोपाष्टमी एवं गौ पूजन महोत्सव आयोजित हो रहा है। सुसज्जित गोवंश के साथ विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा मनभावन झांकियां निकाली जाएगी और गोपाष्टमी मेले का आयोजन होगा। दुर्गापुर इस्कॉन मंदिर के भक्तों की झांकी, गौ कथा और हरि कीर्तन विशेष आकर्षण रहेगा। गौशाला में भक्तों के लिए तुला दान व गुड़ रोटी का प्रबंध किया गया है।