रानीगंज शहर में श्री हनुमान जी महोत्सव का भव्य आयोजन।

रानीगंज। शहर के प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री हनुमान महोत्सव भव्य आयोजन किया गया । सोमवार की प्रातः रानीगंज शहर के हनुमान मंदिर से हनुमान चालीसा संघ के तत्वधान में एक निशान शोभायात्रा निकाली गयी। निशान शोभायात्रा प्राचीन शहर रानीगंज के प्रमुख मार्गो से होते हुए शहर भर की परिक्रमा की। निशान शोभायात्रा में काफी संख्या में हनुमान चालीसा संघ के सदस्य एवं हनुमान भक्त उपस्थित हुए। शोभायात्रा में खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में हनुमान जी की ध्वजा लेकर महिला पुरुष व बच्चे एक साथ निशान शोभायात्रा में शामिल हुए। निशान यात्रा में भक्ति गण कंधो पर निशान ध्वजा लिए शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दिन शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा संम्पन्न करने के लिए रानीगंज पुलिस की ओर से निशान शोभायात्रा के सामने और पीछे की तरफ पुलिस वाहन दिए गए और साथ साथ पुलिस अधिकारी उपस्थित दिखे। निशान शोभा यात्रा रानीगंज शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः हनुमान मंदिर में आकर समाप्त हुई।हनुमान महोत्सव के अवसर पर शहर के मध्य स्थित हनुमान मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार फूलों से सजाया हुआ देखा गया। सुबह से ही हनुमान मंदिर की बाहर भक्तों की भीड़ देखी गयी। हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है।इस आयोजन में हनुमान चालीसा संघ के सदस्य एवं हनुमान मंदिर पहुँचे श्रद्धालु भजन संध्या में शामिल होते है।साथ-साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस बारे में हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओम प्रकाश बाजोरिया ने बताया कि पिछले 25 सालो से हम हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर निशान शोभा यात्रा और शाम में मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के साथ हनुमान चालीसा पाठ का भी करते है। कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली होती है। प्रभु राम को याद करते हुए प्रभु राम भक्त हनुमान जी का भी स्मरण करते है।