रानीगंज में दिवंगत श्रमिक नेता विवेक चौधरी की स्मरण सभा में पहुंचे माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम
रानीगंज :- शुक्रवार को रानीगंज में सीएमएसआई के पूर्व महासचिव व माकपा नेता दिवंगत विवेक चौधरी की स्मरण सभा आयोजित की गई। जहां माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम, पूर्व सांसद व सीटू के जिला महासचिव व वंश गोपाल चौधरी, पूर्व विधायक गौरांग चटर्जी व आभाष राय चौधरी समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विवेक चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मरण सभा में पहुंचे माकपा नेताओं ने विवेक चौधरी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि पार्टी को हमेशा उनकी कमी खलेगी।
माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ जहां भाजपा सरकार एक के बाद एक सरकारी कंपनियों का निजीकरण कर रही हैं और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही हैं। वहीं राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार बन गई हैं। एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा और राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस से तंग आ चुकी हैं और विकल्प चाहती हैं। वरिष्ठ माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने दिवंगत श्रमिक नेता विवेक चौधरी के निधन पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने आजीवन श्रमिकों के हक की लड़ाई लड़ी।