मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन ने 20 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया

रानीगंज :- वेस्ट बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन ने आगामी 20 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। शनिवार को रानीगंज में यूनियन के तरफ से हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया और इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। यूनियन ने हर प्रकार की दवाओं की कीमत कम करने की मांग की है। इसके साथ ही दवाओं पर से जीएसटी हटाने व दवाओं की ऑनलाइन बिक्री बंद करने की मांग की है। वहीं, देश में स्वास्थ्य मद में जीडीपी का पांच प्रतिशत आंवटित करने समेत अन्य कई मांगें की हैं।
यूनियन के वरिष्ठ सदस्य बलराम चटर्जी ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर को देश भर के मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर रहेंगे। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल बुलाई गई है। इस हड़ताल को प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री का ध्यान उन मांगों पर आकृष्ट कराया गया है। पश्चिम बंगाल समेत देश के लगभग 332 जोन में लगातार आंदोलन हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार ने यूनियन के तरफ से रखी गई मांगे अब तक नहीं मानी है। इसलिए बाध्य होकर उन्हें हड़ताल पर जाने का आह्वान करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि दवाओं जैसी आवश्यक चीजों पर से जीएसटी हटाया जाए। वहीं, पारंपरिक दवा वितरण एवं विक्रय व्यवस्था के अस्तित्व को बचाने को इसकी ऑनलाइन बिक्री पर पाबंदी लगाई जाए।