रानीगंज के शीतलदास कॉलोनी में बिजली के अभाव में 300 परिवारों का जीना मुहाल

घर-घर बिजली कनेक्शन की मांग पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सौपा ज्ञापन
रानीगंज :- रानीगंज के 3 नंबर शीतलदास कॉलोनी में घर-घर बिजली कनेक्शन देने की मांग पर गुरुवार को इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑफिस के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को ज्ञापन सौपा गया। आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत शीतलदास कॉलोनी के लोगों ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से अविलंब राज्य सरकार की बिजली आपूर्ति कंपनी डब्ल्यूबीएसईडीसीएल का कनेक्शन घर-घर दिए जाने की मांग की।
शीतल दास कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ आए सदन कुमार सिंह ने बताया कि इस कॉलोनी में लगभग 300 परिवार पिछले लगभग 60 वर्षों से भी ज्यादा समय से रह रहे हैं। पहले किसी प्रकार ईसीएल के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेकर उनका काम चल जाता था। लेकिन अब ईसीएल प्रबंधन ने उन्हें बिजली आपूर्ति रोक दी है। ऐसी स्थिति में अब यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में स्थानीय लोगों को एक-एक दिन काटने में कठिनाई आ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी पढ़ाई करने वाले छात्रों को होती है। गर्मी के मौसम में बिजली के अभाव में लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में राज्य सरकार की बिजली कंपनी डब्ल्यूबीएसईडीसीएल का लाइन नहीं है। इसलिए इलाके के लोग चाहते हैं कि अविलंब राज्य सरकार के तरफ से उन्हें घर-घर बिजली कनेक्शन दिया जाए। उन्होंने कहा कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही वे एक टीम उस इलाके में भेजेंगे और सर्वे किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ रानीगंज इलेक्ट्रिक सप्लाई के स्टेशन मैनेजर ओमिओ गोप ने कहा कि वे लोग शीतल दास कॉलोनी में ईसीएल की जमीन पर रहते हैं और डब्ल्यूबीएसईडीसीएल से घरों में बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं। लेकिन उसे इलाके में राज्य सरकार की बिजली सप्लाई की फिलहाल व्यवस्था नहीं है। इसके लिए नए सिरे से पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना होगा। इस विषय की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है और उनसे अप्रूवल मिलने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जिन इलाकों में बिजली कनेक्शन दिया गया था वह तत्कालीन नियमों के आधार पर दिया गया था उस समय शीतल दास कॉलोनी के लोगों ने आवेदन नहीं किया था। अब उन लोगों को आवेदन करने के लिए कहा गया है।