रानीगंज में रहस्यमय परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत को लेकर सनसनी

रानीगंज :- रानीगंज में एक व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय निखिल राय चौधरी के रूप में हुई है। मृतक केबल के व्यवसाय से जुड़े थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के वीरहाटा इलाके के निवासी निखिल राय चौधरी अपने दोस्त के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए आसनसोल गए थे। लेकिन घर वापस नहीं लौटे। इस बीच सोमवार की देर रात रानीगंज रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म के पास उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में बरामद किया गया। उन्हें तुरंत रानीगंज ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ घटना की खबर पाकर मृतक के परिजन मंगलवार को रानीगंज थाना पहुंचे। परिजनों ने भी इस घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि निखिल राय चौधरी दोस्त के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए आसनसोल गए थे। लेकिन वे रानीगंज रेलवे स्टेशन में घायल अवस्था में कैसे पड़े थे यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि उस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।