Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज में नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां युद्ध स्तर पर 

रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं। दरअसल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 18 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा। वहीं पुलिस प्रशासन के तरफ से भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। खासतौर पर 21 फरवरी को श्री श्याम मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रहों को लेकर निकलने वाली नगर परिक्रमण पर पुलिस का ज्यादा फोकस हैं क्योंकि नगर परिक्रमा में भारी भीड़ होने का अनुमान है। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने पर पुलिस जोर दे रही हैं।

श्री श्याम बाल मंडल के वरिष्ठ सदस्य विष्णु सराफ, पवन केजरीवाल, विमल सराफ, विनोद बंसल, अरुण राजपुरिया और जुगल किशोर गुप्ता ने बताया कि

आगामी 18 फरवरी से इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 22 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं। 18 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी। साथ ही श्री सालासर धाम के कथा वाचकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। जबकि 19 फरवरी को श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ और 20 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा। 21 फरवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रहों का नगर परिक्रमण किया जाएगा। साथ ही मंदिर में विराजमान श्री श्याम बाबा के पट खुलेंगे। जबकि 22 फरवरी को भजन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिक्रमा के लिए रूट निर्धारित किया गया है। श्री सीतारामजी मंदिर से नगर परिक्रमा की शुरुआत शाम 3 बजे से होगी और एतवारी मोड़, शिव मंदिर रोड, जवाहर लाल नेहरू, तिलक रोड, बर्न्स प्लट, एनएसबी रोड, बड़ाबाजार, थाना रोड, शिशुबगान मोड़ से होते हुए नगर परिक्रमा पुनः श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी।

 

वहीं दूसरी तरफ श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और रानीगंज के रोनाई मजार शरीफ में शुरू हो रहे पीर बाबा के उर्स मेला को लेकर रानीगंज थाना में बैठक बुलाई गई है। रविवार को यह बैठक होगी। उर्स मेला 19 फरवरी से शुरू हो रहा है और 29 फरवरी तक चलेगा। इस बैठक में पुलिस प्रशासन के तरफ से इन दोनों अनुष्ठान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने की दिशा में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। क्योंकि माध्यमिक परीक्षा संपन्न होते ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू होगी। इसलिए उच्च माध्यमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के तरफ से गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

Leave a Response